कोडरमा: जिला में मरकच्चो प्रखंड के पंचखेरो डैम में डूबे 8 लोगों का शव बाहर निकाल लिया गया है. इसमें छह लोगों के शव को सोमवार को निकाला गया, जबकि दो लोगों का शव मंगलवार की सुबह निकाला गया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने डैम में पलटी नाव को भी बरामद कर लिया है. एनडीआरएफ ने लगातार 30 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डैम में डूबे 8 लोगों के शव को बाहर निकाला है.
यह भी पढ़ेंः पंचखेरो डैम में डूबे 8 लोगों में से 6 के शव बरामद, बाकी दो शवों की तलाश जारी
डैम में डूबे लोगों को निकालने में एनडीआरएफ को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. करीब 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक-एक कर डैम में डूबे शव को बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि सभी शव डैम के बीचोबीच पानी के नीचे झाड़ियों में फंसे थे. इससे गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, टीम ने लक्ष्य के मुताबिक डैम में डूबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है.
डैम में डूबे लोगों को बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया. ऑपरेशन के दौरान कोडरमा और गिरिडीह के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किये थे. गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ के एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाई जायेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को गिरिडीह के राजधनवार के खेतों गांव के 9 लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम आए थे. नौकायान के दौरान नाव पलट गई, जिसमें नाव पर सवार 8 लोग डूब गए. वहीं, नाविक के साथ नाव पर सवार एक व्यक्ति तैरकर निकल गया.
रविवार को तकरीबन 11:00 बजे गिरिडीह के खेतों गांव से घूमने आए 8 लोग डैम में डूब गए थे. एक नाव पर सवार होकर 10 लोग डैम में नौकायान कर रहे थे. तभी नाव में पानी भरने लगा और नाव डूब गई. इस घटना में नाविक और एक व्यक्ति तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. जबकि 8 लोग नाव के साथ ही पानी में डूब गए. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख प्रकट किया और ट्विटर के जरिए संवेदना व्यक्त की.