कोडरमा: जिले के थर्मल पावर प्लांट में मेंटेनेंस का कार्य कर रही टेक कंपनी के दो मजदूर विस्फोट में बुरी तरह झुलस गए हैं. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के देवकमल हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घायल मजदूर राजेंद्र यादव विस्थापित गांव कोसमाडीह और रंजीत यादव सिंगारडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर 3.5 मीटर यूनिट वन 11 केवी पैनल में कार्य कर रहें थे तभी काम के दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो मजदूर राजेंद्र यादव और रंजीत यादव बुरी तरह झुलस गए. इधर ब्लास्ट की आवाज सुन उसके साथ कार्य कर रहे साथी मजदूर और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि दोनों मजदूर पूरी तरह से झुलसे हैं और दर्द से तड़प रहे है. जिसके बाद उन दोनों मजदूरों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे रांची के देव कमल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-कृषि बिल का NDA ने किया स्वागत तो UPA ने बताया किसान विरोधी, जानिए झारखंड के विधायकों की राय
घटना को लेकर मजदूर यूनियन के सचिव विजय पासवान ने मांग की है कि डीवीसी की लापरवाही से इस तरह की घटना घटी है. उन्होंने मांग की है कि घायल मजदूर का डीवीसी और टेक कंपनी बेहतर से बेहतर इलाज करवाएं वरना यूनियन बाध्य होकर आंदोलन करने को लेकर मजबूर होगा.