कोडरमा: जिले में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा हैं जहां एक ओर तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही हैं तो वहीं शीतलहरी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन 26 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करेगी और यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है.
सबसे पहले आज कोडरमा प्रखंड के लोकाई में आदिम जनजाति बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस बिरहोर कलोनी में रहने वाले 80 जरूरतमंदों के बीच कंबल और मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया.
उपायुक्त रमेश घोलप के अलावा जिले के अन्य अधिकारियों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल और मेडिकेटिड मच्छरदानी बांटी.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम का फूंका पुतला, कहा- राज्यपाल से करेंगी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
मौके पर मौजूद उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में 26,300 लोगों के बीच कंबल वितरण के लिए आवंटन मिला हैं और यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है.