ETV Bharat / state

मॉनसून की बेरुखी झेल रहे किसानों के लिए राज्य सरकार लेगी बड़ा फैसला, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को दिया आश्वासन - आपदा प्रबंधन की बैठक

कोडरमा पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मानसून की बेरुखी पर चिंता जताई और कहा कि सरकार जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक में किसानों के हित में फैसला लेगी. Jharkhand government decisions for farmers losses

Jharkhand government decisions for farmers losses
मंत्री बादल पत्रलेख ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:54 PM IST

मंत्री बादल पत्रलेख ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

कोडरमा: मानसून की बेरुखी से नुकसान झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेगी. कोडरमा पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति का आकलन करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड लगातार दूसरे साल सूखे की चपेट में है. ऐसे में किसानों को नुकसान से उबारने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dumka News: कृषि मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया वितरण, कहा- किसान जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठाएं

बता दें कि शुक्रवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोडरमा पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिसदन में उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि मानसून की बेरुखी के कारण जहां पूरे राज्य में 63 फीसदी धान का आच्छादन हो चुका है, वहीं कोडरमा में महज 13 फीसदी खेतों में ही धान का आच्छादन हो पाया है. ऐसे में सरकार किसानों को रबी फसल के लिए तैयार करने में जुटी हुई है.

जलवायु परिवर्तन पर मंत्री ने जताई चिंता: मानसून की बेरुखी को लेकर मंत्री बादल पत्रलेख ने जलवायु परिवर्तन पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य लगातार दूसरे साल सूखे की चपेट में है, ऐसे में जिन किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल लगायी है, वे फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि नुकसान होने पर उन्हें राहत के तहत मुआवजा मिल सके. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

मंत्री बादल पत्रलेख ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

कोडरमा: मानसून की बेरुखी से नुकसान झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेगी. कोडरमा पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति का आकलन करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड लगातार दूसरे साल सूखे की चपेट में है. ऐसे में किसानों को नुकसान से उबारने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dumka News: कृषि मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया वितरण, कहा- किसान जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठाएं

बता दें कि शुक्रवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोडरमा पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिसदन में उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि मानसून की बेरुखी के कारण जहां पूरे राज्य में 63 फीसदी धान का आच्छादन हो चुका है, वहीं कोडरमा में महज 13 फीसदी खेतों में ही धान का आच्छादन हो पाया है. ऐसे में सरकार किसानों को रबी फसल के लिए तैयार करने में जुटी हुई है.

जलवायु परिवर्तन पर मंत्री ने जताई चिंता: मानसून की बेरुखी को लेकर मंत्री बादल पत्रलेख ने जलवायु परिवर्तन पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य लगातार दूसरे साल सूखे की चपेट में है, ऐसे में जिन किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल लगायी है, वे फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि नुकसान होने पर उन्हें राहत के तहत मुआवजा मिल सके. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.