कोडरमा: कृषि कानून के विरोध में बुलाए भारत बंद का कोडरमा में व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर निकले और पूरे झुमरी-तिलैया शहर का भ्रमण कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया. बंद समर्थक केंद्र और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए.
रांची-पटना मुख्य मार्ग किया जाम
बंद समर्थक झुमरी-तिलैया में व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद कराने के बाद एनएच पहुंचे और रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-31 को पूरी तरह जाम कर दिया. बंद समर्थक काफी आक्रोशित दिखे और उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कृषि कानून को काला कानून करार दिया. बंद समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार अन्नदाता के साथ नाइंसाफी कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-भारत बंद को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात
बैनर-पोस्टर लेकर बंद का किया समर्थन
बंद को सफल बनाने में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, माले, आप, जेएमएम के कार्यकर्ता सुबह से ही बैनर-पोस्टर लेकर बंद का समर्थन करते दिखे. कार्यकर्ताओं ने बाजार में दुकान बंद कराने के बाद एनएच-31 को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे एनएच के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं-कहीं बंद समर्थक आम लोगों से भी उलझते नजर आए. हालांकि बंद समर्थकों से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी थी और बंद समर्थकों को समझाने-बुझाने के प्रयास में लगी थी ताकि एनएच के जाम को जल्द हटाया जा सके.