कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के ईटांय पंचायत में वार्ड सदस्य चुनाव की मतगणना के बाद मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई है. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. चुनाव में हार के बाद एक पक्ष के साथ दूसरे पक्ष की बहस हो गई जिसके बाद बात इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें:- भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश, दो गुटों में मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज
चुनाव में हार के बाद मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड सदस्य चुनाव में रमेश सिंह को हार मिली थी. जिसके बाद उसने जीते हुए पक्ष के प्रमोद सिंह से बहस शुरू कर दी. धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना शुरू हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद सतगावां थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया. दोनों पक्षों ने सतगांवा थाना में आवदेन देकर एक दूसरे को मारपीट का आरोपी बताया है. इस घटना में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.