कोडरमा: रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए कोडरमा आरपीएफ में महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कोडरमा आरपीएफ में 5 महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है, जो सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में जुटी हुई हैं.
कोडरमा स्टेशन में पहली पोस्टिंग
11 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद इन महिला कांस्टेबलों की पहली पोस्टिंग कोडरमा स्टेशन में की गई है और यह महिला बल आरपीएफ के कागजी कामकाज के साथ-साथ पुलिस बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़े- झारखंड में आरजेडी मजबूत, 2024 में अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव: प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण
मेरी सहेली अभियान की शुरुआत
धनबाद रेल मंडल में धनबाद के बाद कोडरमा राजस्व देने वाला दूसरा स्टेशन है. ऐसे में ट्रेनों में अकेली सफर करने वाली महिलाओं के लिए आरपीएफ की ओर से मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत अकेली सफर पर निकली महिलाओं को सुरक्षित और सुखद सफर का अहसास कराने के लिए आरपीएफ में तैनात की गई ये महिला सुरक्षा बल बेहतर योगदान दे रही हैं. ट्रेन चलाने से लेकर ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा महिलाएं बखूबी निभा रही हैं. सुरक्षित सफर का अहसास कराने में जुटी आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती महिला सशक्तिकरण की एक बानगी है.