कोडरमा: जिले में बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है. बच्चा चोर के अफवाह में लगातार निर्दोष लोग भीड़ के हत्थे चढ़ जा रहे हैं और उनकी जमकर पिटाई हो जा रही है. ताजा मामला जयनगर के प्रतापपुर गांव का है, जहां कर्मा का न्योता देने गए तीन युवकों को बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने बाद में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इतना ही नहीं भीड़ में फंसे घायलों को छुड़ाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर लोगों ने घायलों को छोड़ा. बता दें कि बच्चा चोरी की अफवाह में पिछले 10 दिनों में 16 लोग भीड़ के हत्थे चढ़ चुके हैं. सोमवार को भी बच्चा चोरी की अफवाह में जयनगर के डंडाडीह में एक समाजसेवी के पुत्र को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की गई थी, जिसे घायल अवस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया है.