खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं ने विरोध की रणनीति बनाई है. खूंटी जिले के युवा मोर्चा के नेता अरुण सांगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे का काला बिल्ला लगाकर विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने किसी भी तरह के विरोध से अनिभिज्ञता जाहिर की है.
ये भी पढ़ेंः पीएम के आगमन से पूर्व बदलने लगी है उलिहातू की तस्वीर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरुण सांगा ने खूंटी के डाक बंगला में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना अच्छी बात है, प्रधानमंत्री दिखाना चाहते हैं कि वो आदिवासियों के हितैषी हैं लेकिन ऐसा नहीं है. आदिवासियों के हितैषी रहते तो आज वो खूंटी नहीं बल्कि मणिपुर जाते. मणिपुर में जहां दंगा फसाद हो रहा है और वहां के आदिवासियों को मारा पीटा जा रहा है मामले पर कोई सुध नहीं ली और यहां आकर दिखाना चाहते हैं कि वो आदिवासी के बहुत बड़े हितैषी हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे. काला झंडा दिखाकर और हाथों में काला पट्टा लगाकर विरोध करेंगे. अरुण सांगा ने दावा किया है कि इस विरोध में युवा कांग्रेस के अलावा कांग्रेस पार्टी और महिला मोर्चा के साथ साथ आदिवासी संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे.
उधर युवा कांग्रेस के इस विरोध करने की बनाई गई रणनीति से कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो क्या कर रहे हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.