खूंटी: जिले के मुरहू थाना अंतर्गत गम्हरिया में प्रेम प्रसंग में गोली लगने से मोजेश धनवार नामक युवक की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई. जबकि सहायक पुलिसकर्मी विक्रम कंडुलना घायल हो गया है. पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. घायल सहायक पुलिसकर्मी विक्रम ने कहा कि मोजेश ने उसपर गोली चलाई है और बाद में उसने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मोजेश एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक था और छह महीने पहले ही हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था. जेल से छूटने के बाद मोजेश कथित प्रेमिका से प्रेम करता था, इसी दौरान युवती का रिश्ता तोरपा निवासी सहायक पुलिसकर्मी विक्रम से तय हुआ. लेकिन मंगेतर ने दावा किया है कि मोजेश उसके मंगेतर के पीछे लगा हुआ था और इसी मामले को लेकर, वो गम्हरिया में कुछ लोगों के साथ पहुंचा था.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए बिहार में मांगेंगे वोट, स्टार प्रचारक में शामिल
बातचीत के दौरान चलाई गोली
घटना सुबह की है, जब सहायक पुलिसकर्मी विक्रम कंडुलना कुछ लोगों के साथ गम्हरिया गया हुआ था, जहां मोजेश धनवार से बातचीत हो ही रही थी कि मोजेश ने विक्रम पर गोली चला दी. गोली विक्रम के कंधे और हाथ में लगी, गोली चलाते ही उसके साथ गए लोगों ने उसे पकड़ना चाहा. लेकिन वो भागने लगा, जब लोग उसके पीछे दौड़े तो देखा, कि मोजेश का शव कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की जानकारी मुरहू पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और घायल सहायक पुलिसकर्मी को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. मुरहू पुलिस के अनुसार मामला संदेहास्पद है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.