खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड में सोमवार को महिलाओं ने महिला दिवस मनाया. इस अवसर पर छोटे-छोटे समूह में कार्य कर रही लघु उद्यमी महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी, जिसमें बांस निर्मित सामग्री, लाह की चूड़ियां, ओल का रसगुल्ला, रंग-बिरंगे बैग, मडुआ लड्डू, सरसों तेल, अचार पापड़, वर्मी कम्पोस्ट समेत अन्य उत्पाद शामिल थे. साथ ही महिलाओं ने जनजातीय क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक बर्तनों और मोटे अनाजों की कलाकृतियां भी बनायी.
कार्यक्रम में सरकारी संस्था, एमलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट की जेनेरल मैनेजर शैली केरकेट्टा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए अपनी जीवनी बतायी और कहा कि कैसे घर और बाहर की महिलाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि उनकी दादी, मम्मी और उनकी एक दोस्त अपनी दिनचर्या के कार्यों को करते हुए कई महत्वपूर्ण सीख दे गए. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र से आईं स्वाति सेट्ठी ने कहा कि यहां की महिलाएं प्रगतिशील हैं. लगातार महिला समूह के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर आगे बढ़ रही हैं.
महिलाओं ने दी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति: महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. इस अवसर पर अतिथियों ने भी सामूहिक नृत्य का आनंद लिया. कार्यक्रम में गुमला, तोरपा, तांबा, बनई, डाहू, खटंगा, जयपुर, सोदे, खटखुरा, रनियां, कोटांगेर समेत सुदूरवर्ती इलाकों की महिलाएं शामिल थीं. महिला दिवस कार्यक्रम में एमलिंडा एनजीओ की जेनेरल मैनेजर शैली केरकेट्टा और महाराष्ट्र से स्वाति सेट्ठी के अलावा महिला विकास केंद्र की सिस्टर मारियालीना, सिस्टर चारुशीला, श्वेता, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य समेत दूर दराज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.