ETV Bharat / state

खूंटी जिले में गहराया पेजयल संकट, टैंकर के भरोसे लोग - शहरी जलापूर्ति योजना निर्धारित समय मे पूर्ण नहीं

खूंटी में गर्मी आते ही पेयजल की संकट शुरू हो गया है. शहरी जलापूर्ति योजना के समय पर पूरे नहीं होने से जल संकट गहराता जा रहा है. 2019 में शुरू किए गए तजना बराज का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. ठेकेदारों ने निर्माण में देरी के लिए कोरोना को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि अब बराज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

water-crisis-in-khunti
खूंटी में पेयजhttp://10.10.50.75:6060/finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/06-May-2021/11661254_thumbnail_3x2_khunti.jpgल संकट
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:02 PM IST

खूंटी: भीषण गर्मी के कारण जिले के नगर पंचायत इलाके में पेयजल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वार्डों और पंचायत में स्थानीय विधायक टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं.

खूंटी में जल संकट

ये भी पढ़ें- चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग

क्यों गहराया जल संकट ?

पानी आपूर्ति के लिए 2019 में शुरू किए गए शहरी जलापूर्ति योजना के अब तक पूरे नहीं होने से जिले में संकट गहरा गया है. खबर के मुताबिक 50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस योजना को 2021 तक पूरा होना था लेकिन समय पर पूरे नहीं होने से आपूर्ति पर असर पड़ा है.

परियोजना पूरी होने में देरी क्यों हुई ?

नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान की मानें तो पेयजल समस्या को लेकर कई बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को जानकारी दी गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, वहीं शहरी जलापूर्ति से संबंधित ठेकेदार ने देरी के लिए कोरोना बीमारी को जिम्मेदार ठहराया है. उसके मुताबिक लॉकडाउन के कारण तजना बराज के निर्माण में देरी हुई है, जिसे अब जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

तजना बराज का निर्माण कार्य शुरू

भीषण गर्मी में लोग जहां पानी संकट से जूझ रहे हैं. वहीं बराज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, काम में कई मजदूरों और JCB मशीन को लगाकर तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है इस बार ये योजना जरूर पूरी होगी.

खूंटी: भीषण गर्मी के कारण जिले के नगर पंचायत इलाके में पेयजल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कई वार्डों और पंचायत में स्थानीय विधायक टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं.

खूंटी में जल संकट

ये भी पढ़ें- चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग

क्यों गहराया जल संकट ?

पानी आपूर्ति के लिए 2019 में शुरू किए गए शहरी जलापूर्ति योजना के अब तक पूरे नहीं होने से जिले में संकट गहरा गया है. खबर के मुताबिक 50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस योजना को 2021 तक पूरा होना था लेकिन समय पर पूरे नहीं होने से आपूर्ति पर असर पड़ा है.

परियोजना पूरी होने में देरी क्यों हुई ?

नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान की मानें तो पेयजल समस्या को लेकर कई बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को जानकारी दी गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, वहीं शहरी जलापूर्ति से संबंधित ठेकेदार ने देरी के लिए कोरोना बीमारी को जिम्मेदार ठहराया है. उसके मुताबिक लॉकडाउन के कारण तजना बराज के निर्माण में देरी हुई है, जिसे अब जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

तजना बराज का निर्माण कार्य शुरू

भीषण गर्मी में लोग जहां पानी संकट से जूझ रहे हैं. वहीं बराज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, काम में कई मजदूरों और JCB मशीन को लगाकर तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है इस बार ये योजना जरूर पूरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.