ETV Bharat / state

PLFI कमांडर संजय गोप नगड़ा जंगल से गिरफ्तार, हथियार समेत नक्सली दस्तावेज बरामद - Khunti News

खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई कमांडर संजय गोप गिरफ्तार (PLFI Commander Sanjay Gop arrested) कर लिया गया है. खूंटी पुलिस ने 13 कांडों में वांटेड नक्सली संजय गोप नगड़ा जंगल से गिरफ्तार किया है. संजय गोप के पास से हथियार समेत नक्सली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

PLFI Commander Sanjay Gop arrested
PLFI Commander Sanjay Gop arrested
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:04 PM IST

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई कमांडर संजय गोप उर्फ टाइगर को खूंटी पुलिस ने नगड़ा जंगल से गिरफ्तार किया है (PLFI Commander Sanjay Gop arrested), पुलिस ने 51 वर्षीय पीएलएफआई कमांडर संजय गोप पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली कमांडर संजय गोप के खिलाफ रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले के अलग-अलग थाना में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह 13 कांडों में वांटेड नक्सली था (Wanted PLFI Commander).

इसे भी पढ़ें: TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ रहनेवाला पीएलएफआई कमांडर संजय गोप आज पुलिस हिरासत में है. सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ फरवरी 2022 में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद संजय गोप उर्फ टाइगर दिनेश गोप से अलग हो गया था. उसके बाद संजय गोप दस लाख के इनामी नक्सली तिलकेश्वर गोप के साथ मिल गया और रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले के विभिन्न इलाकों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता रहा.


खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई कमांडर संजय गोप उर्फ टाइगर नगड़ा जंगल में अपने दस्ता सदस्यों से मिलने जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान रमेश कुमार के निर्देशन में बनी टीम ने तोरपा डीएसपी ओपी तिवारी, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर अकबर खान, जरियागढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जयदेव सर्राक समेत जरियागढ़, तोरपा और रांची जिले के लापुंग थाना के पुलिस बल के साथ नगड़ा जंगल मे छापेमारी अभियान चलाया और टाइगर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई कमांडर संजय गोप उर्फ टाइगर को खूंटी पुलिस ने नगड़ा जंगल से गिरफ्तार किया है (PLFI Commander Sanjay Gop arrested), पुलिस ने 51 वर्षीय पीएलएफआई कमांडर संजय गोप पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली कमांडर संजय गोप के खिलाफ रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले के अलग-अलग थाना में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह 13 कांडों में वांटेड नक्सली था (Wanted PLFI Commander).

इसे भी पढ़ें: TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ रहनेवाला पीएलएफआई कमांडर संजय गोप आज पुलिस हिरासत में है. सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ फरवरी 2022 में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद संजय गोप उर्फ टाइगर दिनेश गोप से अलग हो गया था. उसके बाद संजय गोप दस लाख के इनामी नक्सली तिलकेश्वर गोप के साथ मिल गया और रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले के विभिन्न इलाकों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता रहा.


खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई कमांडर संजय गोप उर्फ टाइगर नगड़ा जंगल में अपने दस्ता सदस्यों से मिलने जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान रमेश कुमार के निर्देशन में बनी टीम ने तोरपा डीएसपी ओपी तिवारी, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर अकबर खान, जरियागढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जयदेव सर्राक समेत जरियागढ़, तोरपा और रांची जिले के लापुंग थाना के पुलिस बल के साथ नगड़ा जंगल मे छापेमारी अभियान चलाया और टाइगर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.