खूंटी: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पड़ने वाले पीड़ी टोली इलाके में आवाजाही के लिए सड़क नहीं थी. इससे स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से इसके लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी इसको गंभीरता से नहीं लिया.
बताया जा रहा है कि अधिकारियों से गुहार लगाकर परेशान स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा करके खुद ही करीब 150 फीट पक्की सड़क का निर्माण करा दिया. इस पूरे मसले पर कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है.
ये भी पढ़ें- दुमका को दूसरे जिले से जोड़ने वाली सभी सड़कें-पुल जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत की ओर से बाकि रास्ते पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने पीड़ीटोली के स्थानीय लोगों की पहल की भी सराहना करते हुए कहा कि एक साथ मिलकर काम करने से जमीनी स्तर पर ज्यादा काम होगा.