खूंटीः श्रावणी माह के अंतिम सोमवार को लेकर बाबा आम्रेश्वर घाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं हुजूम उमड़ पड़ा है. महिला और पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लंबी लाइन देखी जा रही, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मंदिर परिसर से मुख्य सड़क पर श्रद्धालुओं लंबी लाइन लगी है. वहीं प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से भी अंतिम सोमवारी को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त, देवघर बाबा धाम समेत अन्य मंदिरों में लगा कांवरियों का तांता
इससे पहले श्रावण माह का दूसरा पखवाड़ा के दूसरे एवं अंतिम रविवार को जलाभिषेक के लिए आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सपरिवार बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने बाबा भोलेनाथ की पूजा की और बाबा की विशेष आरती में शामिल हुईं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से आम्रेश्वर धाम परिसर में दो पथ व एक यात्री शेड का उद्घाटन भी किया.
रविवार को बाबा आम्रेश्वर घाम में जलाभिषेक के लिए खूंटी, रांची सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचे. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी. आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के अनुसार रविवार शाम तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. शिवभक्तों ने मुख्य मंदिर में विधि-विधान के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक के पश्चात् अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगी.
शिवभक्तों को जलाभिषेक के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के दर्जनों वॉलेंटियर्स सक्रिय नजर आए. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आम्रेश्वर धाम परिसर में तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद देखी गयीं. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाये हैं.