खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को खुंटी के टोड़ंगकेल में स्थित हरिजन बुनकरों के यहां पहुंचे और पौराणिक पद्धति से संचालित हस्तकरघा का निरीक्षण किया. बुनकरों की हौसला अफजाई की. पहली बार पहुंचे केंद्रीय मंत्री को पाकर बुनकर उत्साहित नजर आए और अपनी सभी समस्याओं को एक-एक कर मंत्री के सामने रखा.
ये भी पढ़े- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुनकरों के कार्यो के बेहतर संचालन के लिए एक हॉल, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही कहा कि यहां के बुनकरों को ट्राईफेड से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा ताकि बुनकरों की तैयार सामग्रियों का बाजार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुनकरों को पौराणिक पद्धति से कार्य करने की पद्धति को बरकरार रखते हुए आधुनिक तकनीकों के माध्यम से भी प्रशिक्षित करने के लिए ट्राईफेड से सहायता ली जाएगी.