खूंटीः खूंटी थाना क्षेत्र के सोंदारी मोड़ स्थित बिरमकेल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ (Khunti Road Accident). अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया. इस हादसे में मामा भांजी 25 वर्षीय बिलास भेंगरा, 5 वर्षीय सुष्मिता बरला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में 22 वर्षीय किरण होरो एवं 8 वर्षीय नदया बरला गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-टला बड़ा हादसा: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, गायब मिले नट बोल्ट...ट्रैक के पास मिले विस्फोटक
तुयु गांव जा रहे थे बाइक सवारः इधर, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से घायलों को अस्पताल भेजा जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त मोटरसाइकिल सवार तिरिलपीढ़ी गांव से तुयु गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे, जबकि कार केतारी मोड़ से सोंदारी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बिरमकेल डैम के पास कार से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया और अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी.
कार की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी में मामा भांजी की मौत हो गई.इधर सूचना पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.