खूंटी: जिले के मुरहू और अड़की के बाद अब तोरपा में भी अफीम माफिया ने नशे की खेती शुरू कर दी है. सोमवार को तोरपा और तपकरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 460 ग्राम अफीम और 24 किलो अफीम डोडा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों में फिरू सिंह और सिबा मांझी शामिल हैं. तोरपा एसडीपीओ ओपी तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
जंगल में अभियान चलाया
एसडीपीओ ने बताया कि खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि तपकरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में अफीम की खेती की गई है. इसी सूचना के आधार पर तोरपा और तपकरा थाना पुलिस की टीम ने साराबुरु जंगल में अभियान चलाया और लगभग एक एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि जंगल में पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
दोनों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घर में अफीम छिपाकर रखी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसडीपीओ ने बताया कि खेत मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का जा रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.