खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड क्षेत्र के जरियागढ़ पंचायत के होचोर गांव के कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सोमा कंडुलना और अनिमा कंडुलना की कुएं में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे. दोनों साथ में खेल रहे थे. खेलने के बाद दोनों कुएं में स्नान करने गए और डूब गए, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. जरियागढ़ पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी देखें- कोरोना काल में छलका किसानों का दर्द: नहीं मिल पा रही लागत, ओने-पौने दाम पर बेचनी पड़ रही सब्जियां
जरियागढ़ पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है कि बच्चों की मौत हुई है या हत्या है या कुछ और. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई करेगी.