ETV Bharat / state

खूंटी: स्थापना समिति की बैठक, 74 बाबुओं का विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट - खूंटी में 72 बाबुओं का ट्रांसफर पोस्टिंग

खूंटी में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जहां उपायुक्त की अध्यक्षता में 74 बाबुओं का विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है.

transfer-posting-of-72-clerk-to-different-block-areas-in-khunti
72 बाबुओं का ट्रांसफर पोस्टिंग
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:39 AM IST

खूंटी: जिले में विगत आठ-दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे 74 बाबुओं का जिला के विभिन्न प्रखंडों में सामुहिक तबादला जिला स्थापना समिति की बैठक में किया गया. लगातार आठ दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे बाबुओं के ट्रांसफर को लेकर ईटीवी भारत ने अगस्त महीने में खबर प्रकाशित की थी. उस समय जिले के उपायुक्त ने कहा था कि जल्द ही बाबुओं का ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन कोविड के कारण नहीं हो पाया था. जबकि झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी चुनाव आयोग एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखा था. आयुक्त ने उपायुक्त को वर्षों से एक ही स्थान में जमे कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग करने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 जनवरी को स्थापना समिति की बैठक में 74 कर्मचारियों के तबादले पर फैसला हुआ.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 1)


74 कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग
हालांकि ट्रांसफर पोस्टिंग में एक बार फिर जुगाड़ तंत्र हावी नजर आ रहा है. वर्षों से समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में जमे बाबू एक बार फिर से जुगाड़ के सहारे समाहरणालय स्थित अधीनस्थ कार्यालय में स्थान सुरक्षित कराने में सफल हुए. उदाहरणस्वरूप समाहरणालय के निर्वाचन शाखा में कार्यरत जामिनि सिंह का तबादला बगल के ही खूंटी प्रखंड कार्यालय में किया गया है. वहीं नजारत में पदास्थापित धर्मदास आईंद को समाहरणालय स्थित आपूर्ति शाखा, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पदस्थापित बलराम माल पहाड़िया को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा, समाहरणालय स्थापना शाखा में कार्यरत बेरर्नाड मुंडू को पास के अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय स्थापना शाखा में पदस्थापित के गोसनर किंडो को समाहरणालय स्थित पंचायत शाखा, समाहरणालय स्थित गोपनीय में पदस्थापित रतन कुमार मिश्रा को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में पदस्थापित किया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 2)

इसे भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर पहुंची पलामू, कई योजनाओं की समीक्षा की

इन लोगों के पद हुए खाली
इसके अतिरिक्त गोपनीय शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. समाहरणालय स्थित समाज कल्याण विभाग में पदस्थापित ईदन नूतन होरो को प्रखंड कार्यालय खूंटी, समाहरणालय सामान्य शाखा में पदस्थापित मुक्ति प्रभा खेस को समाहरणामुक्ति प्रभा खेस को समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा, समाहरणालय राजस्व शाखा में पदस्थापित योगेंद्र वर्मा को अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय के सामान्य शाखा में पदस्थापित सबीना खलखो को अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ समाहरणालय समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 3)

इसी प्रकार समाहरणालय स्थित आपूर्ति विभाग में पदस्थापित मंगता कच्छप को अनुमंडल कार्यालय समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा में पदस्थापित अंचल धान को जिला भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा मेंं ही प्रतिनियुक्त महेश नारायण तिवारी को भू अर्जन कार्यालय, गोपनीय शाखा में पदस्थापित रंजीत प्रमाणिक को भू अर्जन कार्यालय, विधि शाखा में प्रतिनियुक्त इबलेन गुड़िया को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा भू अर्जन कार्यालय मे पदस्थापित किरण देवी को खूंटी अंचल कार्यालय भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित बलराम महतो को समाहरणालय स्थित जिला कल्याण कार्यालय भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित खिलेश्वर गोप को समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा, अनुमंडल कार्यालय खूंटी में पदस्थापित हफिंंदर काशी को समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन शाखा, अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित राजकुमार पातर को समाहरणालय स्थित जिला कोषागार में पदस्थापित किया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 4)

जिले के विभिन्न अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मियोंं का भी ट्रांसफर किया गया है. उनमें से अधिकतर को एक बार फिर से दूसरे प्रखंड में ही ट्रांसफर किया गया. कुछ को ही जिला मुख्यालय में सेवा देने का मौका मिला है.

खूंटी: जिले में विगत आठ-दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे 74 बाबुओं का जिला के विभिन्न प्रखंडों में सामुहिक तबादला जिला स्थापना समिति की बैठक में किया गया. लगातार आठ दस वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे बाबुओं के ट्रांसफर को लेकर ईटीवी भारत ने अगस्त महीने में खबर प्रकाशित की थी. उस समय जिले के उपायुक्त ने कहा था कि जल्द ही बाबुओं का ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन कोविड के कारण नहीं हो पाया था. जबकि झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी चुनाव आयोग एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखा था. आयुक्त ने उपायुक्त को वर्षों से एक ही स्थान में जमे कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग करने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 जनवरी को स्थापना समिति की बैठक में 74 कर्मचारियों के तबादले पर फैसला हुआ.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 1)


74 कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग
हालांकि ट्रांसफर पोस्टिंग में एक बार फिर जुगाड़ तंत्र हावी नजर आ रहा है. वर्षों से समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में जमे बाबू एक बार फिर से जुगाड़ के सहारे समाहरणालय स्थित अधीनस्थ कार्यालय में स्थान सुरक्षित कराने में सफल हुए. उदाहरणस्वरूप समाहरणालय के निर्वाचन शाखा में कार्यरत जामिनि सिंह का तबादला बगल के ही खूंटी प्रखंड कार्यालय में किया गया है. वहीं नजारत में पदास्थापित धर्मदास आईंद को समाहरणालय स्थित आपूर्ति शाखा, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पदस्थापित बलराम माल पहाड़िया को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा, समाहरणालय स्थापना शाखा में कार्यरत बेरर्नाड मुंडू को पास के अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय स्थापना शाखा में पदस्थापित के गोसनर किंडो को समाहरणालय स्थित पंचायत शाखा, समाहरणालय स्थित गोपनीय में पदस्थापित रतन कुमार मिश्रा को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में पदस्थापित किया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 2)

इसे भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर पहुंची पलामू, कई योजनाओं की समीक्षा की

इन लोगों के पद हुए खाली
इसके अतिरिक्त गोपनीय शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. समाहरणालय स्थित समाज कल्याण विभाग में पदस्थापित ईदन नूतन होरो को प्रखंड कार्यालय खूंटी, समाहरणालय सामान्य शाखा में पदस्थापित मुक्ति प्रभा खेस को समाहरणामुक्ति प्रभा खेस को समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा, समाहरणालय राजस्व शाखा में पदस्थापित योगेंद्र वर्मा को अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय के सामान्य शाखा में पदस्थापित सबीना खलखो को अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ समाहरणालय समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 3)

इसी प्रकार समाहरणालय स्थित आपूर्ति विभाग में पदस्थापित मंगता कच्छप को अनुमंडल कार्यालय समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा में पदस्थापित अंचल धान को जिला भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा मेंं ही प्रतिनियुक्त महेश नारायण तिवारी को भू अर्जन कार्यालय, गोपनीय शाखा में पदस्थापित रंजीत प्रमाणिक को भू अर्जन कार्यालय, विधि शाखा में प्रतिनियुक्त इबलेन गुड़िया को समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा भू अर्जन कार्यालय मे पदस्थापित किरण देवी को खूंटी अंचल कार्यालय भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित बलराम महतो को समाहरणालय स्थित जिला कल्याण कार्यालय भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित खिलेश्वर गोप को समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा, अनुमंडल कार्यालय खूंटी में पदस्थापित हफिंंदर काशी को समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन शाखा, अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित राजकुमार पातर को समाहरणालय स्थित जिला कोषागार में पदस्थापित किया गया है.

transfer posting of 72 clerk to different block areas in khunti
तबादले की सूची (पेज नं. 4)

जिले के विभिन्न अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मियोंं का भी ट्रांसफर किया गया है. उनमें से अधिकतर को एक बार फिर से दूसरे प्रखंड में ही ट्रांसफर किया गया. कुछ को ही जिला मुख्यालय में सेवा देने का मौका मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.