खूंटी: जिले में चाईबासा रोड पर एसएस हाई स्कूल के पास स्पीड से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे लगी दुकान के सामानों को रौंद डाला. गनीमत रही कि दुकानदार और अन्य लोग बचने में सफल रहे. इधर ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. दुकानदार ने बताया कि ट्रैक्टर के रौंदने से लगभग सत्तर अस्सी हजार रुपये की क्षति हुई. संतोष बोदरा का और जितेंद्र कुमार की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इसे भी पढे़ं-आपके वोट से अगर हम जीतते हैं तो हम और मजबूत होंगे, भाजपाइयों को लाठी-डंडे से खदेड़ेंगे: हेमंत सोरेन
अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर
ट्रैक्टर इतनी तेज गति में था कि उसके चालक की तरफ से नियंत्रण से बाहर था. आरोपी ने दुकान के सामने लगे सीढ़ी पर ट्रैक्टर उतार दिया. गनीमत थी कि लोग ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आए वर्ना लोगों की जान जा सकती थी.