ETV Bharat / state

खूंटी में अमंगल साबित हुआ मंगलवार का दिन, अलग-अलग हादसों में तीन की मौत - khunti news

खूंटी जिला के एक ही इलाके में अलग- अलग हादसे में तीन लोगों की जान (Three people died in separate accidents in Khunti) चली गई. सड़क दुर्घटना में दो युवक और बिजली मरम्मती के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना तोरपा थाना क्षेत्र (Torpa police station area) की है.

Three people died
Three people died
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:44 AM IST

खूंटी: जिला के तोरपा इलाके में अलग- अलग दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई (Three people died in separate accidents in Khunti). पहली घटना मंगलवार देर शाम की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक बिजली मिस्त्री की मौत बिजली मरम्मती के दौरान हो गई.

यह भी पढ़ें: मौत का एनएच बना खूंटी-सिमडेगा मार्ग, 20 दिनों में गई 7 की जान

सड़क हादसे में मौत: तोरपा थाना क्षेत्र के खूंटी- सिमडेगा मुख्य मार्ग के डोड़मा बगीचा के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है. जानकरी अनुसार मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के आस- पास यह घटना हुई. जापुत और डोड़मा के बीच स्थित काका ढाबा के संचालक रूपेश महतो और उसके बगल के टायर दुकान के संचालक शाहिद अफरीदी बाइक से डोड़मा जा रहे थे. इसी बीच डोड़मा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात पिकअप से टक्कर हो गयी. पिकअप बाइक को टक्कर मारने के बाद खूंटी की ओर फरार हो गया. इधर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे. जहां ले जाने के क्रम में ही दोनों युवकों की मौत हो गयी.


करंट लगने से मौत: इधर दूसरी घटना में बिजली मरम्मत कर रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. स्थानीय स्तर पर बिजली मरम्मती का काम करने वाले मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. हुसीर गांव निवासी दानियल गुड़िया बिजली मरम्मत करने पोल पर चढ़ा हुआ था. 40 वर्षीय दानियल अनुभवी कर्मी था. उसकी मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल पाया है. तीनों शवो का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा .

खूंटी: जिला के तोरपा इलाके में अलग- अलग दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई (Three people died in separate accidents in Khunti). पहली घटना मंगलवार देर शाम की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक बिजली मिस्त्री की मौत बिजली मरम्मती के दौरान हो गई.

यह भी पढ़ें: मौत का एनएच बना खूंटी-सिमडेगा मार्ग, 20 दिनों में गई 7 की जान

सड़क हादसे में मौत: तोरपा थाना क्षेत्र के खूंटी- सिमडेगा मुख्य मार्ग के डोड़मा बगीचा के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है. जानकरी अनुसार मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे के आस- पास यह घटना हुई. जापुत और डोड़मा के बीच स्थित काका ढाबा के संचालक रूपेश महतो और उसके बगल के टायर दुकान के संचालक शाहिद अफरीदी बाइक से डोड़मा जा रहे थे. इसी बीच डोड़मा बगीचा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात पिकअप से टक्कर हो गयी. पिकअप बाइक को टक्कर मारने के बाद खूंटी की ओर फरार हो गया. इधर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे. जहां ले जाने के क्रम में ही दोनों युवकों की मौत हो गयी.


करंट लगने से मौत: इधर दूसरी घटना में बिजली मरम्मत कर रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. स्थानीय स्तर पर बिजली मरम्मती का काम करने वाले मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. हुसीर गांव निवासी दानियल गुड़िया बिजली मरम्मत करने पोल पर चढ़ा हुआ था. 40 वर्षीय दानियल अनुभवी कर्मी था. उसकी मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल पाया है. तीनों शवो का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.