ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का समापन, गुमला, सिमडेगा और रांची बने चैंपियन - etv news

खूंटी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग जिलों की टीम विजेता बनी. विजेता टीमें नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2023 में राज्य का प्रतिनिधत्व करेंगी. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

State level Nehru Cup hockey tournament in khunti
State level Nehru Cup hockey tournament in khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 10:54 PM IST

देखें वीडियो

खूंटी: जिले में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में आयोजित किया गया था. इसमें अलग-अलग जिलों की टीमें विजेता बनीं.

यह भी पढ़ें: Khelo Jharkhand 2023: खूंटी में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट, प्रदेश के 200 स्कूल से बच्चे ले रहे हिस्सा

अंडर 15 बालक में संत इग्नाइसिस उच्च विद्यालय गुमला ने रेंगारीह उच्च विद्यालय रेंगारीह सिमडेगा को 6-0 गोल से हराया. अंडर 17 बालक में संत मेरी उच्च विद्यालय, सामटोली सिमडेगा ने अपग्रेडेड +2 हाई स्कूल मुरहू खूंटी को ट्रायब्रेकर में 7-6 से हराया और अंडर 17 बालिका में मुख्य मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बरियातू ने मुख्य मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा को 4-0 गोल से हरा कर जीत हासिल की. तीनों विजेता टीमें नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2023 में राज्य का प्रतिनिधत्व करेंगी.

विजेता टीमों को मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार और विशिष्ट अतिथि हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन मनोहर टोपनो, ध्यानचन्द अवार्डी हॉकी सुमराय टेटे, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपिका सोरेंग ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.

एसपी ने बच्चों का खूब बढ़ाया उत्साह: विशिष्ट अतिथि झारखंड के महासचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे, वरिष्ठ पत्रकार चंचल भट्टाचार्य और जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी विजेता खिलाड़ियों को पदक दे कर सम्मानित किया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा खूंटी में इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए बधाई. जल्द ही हम नेशनल लेवल की प्रतियोगिता यहां अयोजित करेंगे. वहीं एसपी अमन कुमार ने भी बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला हॉकी का हब है. भगवान बिरसा की धरती से कई बच्चों ने देश का मान बढ़ाया है. खूंटी, गुमला और सिमडेगा के बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में खेलते हुए देखना गर्व की बात है. बच्चों को संबोधित करते हुए एसपी ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन इससे निराश नहीं होना है. इससे और बेहतर करने की जरूरत है, ताकि जीत पक्की हो.

देखें वीडियो

खूंटी: जिले में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में आयोजित किया गया था. इसमें अलग-अलग जिलों की टीमें विजेता बनीं.

यह भी पढ़ें: Khelo Jharkhand 2023: खूंटी में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट, प्रदेश के 200 स्कूल से बच्चे ले रहे हिस्सा

अंडर 15 बालक में संत इग्नाइसिस उच्च विद्यालय गुमला ने रेंगारीह उच्च विद्यालय रेंगारीह सिमडेगा को 6-0 गोल से हराया. अंडर 17 बालक में संत मेरी उच्च विद्यालय, सामटोली सिमडेगा ने अपग्रेडेड +2 हाई स्कूल मुरहू खूंटी को ट्रायब्रेकर में 7-6 से हराया और अंडर 17 बालिका में मुख्य मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बरियातू ने मुख्य मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा को 4-0 गोल से हरा कर जीत हासिल की. तीनों विजेता टीमें नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2023 में राज्य का प्रतिनिधत्व करेंगी.

विजेता टीमों को मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार और विशिष्ट अतिथि हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन मनोहर टोपनो, ध्यानचन्द अवार्डी हॉकी सुमराय टेटे, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपिका सोरेंग ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.

एसपी ने बच्चों का खूब बढ़ाया उत्साह: विशिष्ट अतिथि झारखंड के महासचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे, वरिष्ठ पत्रकार चंचल भट्टाचार्य और जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी विजेता खिलाड़ियों को पदक दे कर सम्मानित किया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा खूंटी में इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए बधाई. जल्द ही हम नेशनल लेवल की प्रतियोगिता यहां अयोजित करेंगे. वहीं एसपी अमन कुमार ने भी बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला हॉकी का हब है. भगवान बिरसा की धरती से कई बच्चों ने देश का मान बढ़ाया है. खूंटी, गुमला और सिमडेगा के बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में खेलते हुए देखना गर्व की बात है. बच्चों को संबोधित करते हुए एसपी ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन इससे निराश नहीं होना है. इससे और बेहतर करने की जरूरत है, ताकि जीत पक्की हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.