खूंटी: 'कालिया-कालिया' और 'पतलू-पतलू' के नाम से दरोगाओं को पुकारने वाला निवर्तमान अड़की थानेदार विक्रांत कुमार को एसपी आशुतोष शेखर ने मुरहू का थानेदार बनाया है. ये वही विक्रांत कुमार है, जो कोरोनाकाल के दौरान अड़की में दरोगाओं और जवानों को उसके नाम से नही बल्कि 'कालिया-कालिया' और 'पतलू-पतलू' कहकर पुकारते थे. इसके अलावा विक्रांत जवानों को अभद्र गालियां भी दिया करता थे, जिसका विरोध करते हुए जवानों और दरोगाओं ने एसपी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. उसके बाद एसपी ने तत्काल इन्हें लाइन हाजिर कर दिया था.
एसपी आशुतोष शेखर ने जिले में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया है. विक्रांत कुमार को मुरहू थानेदार, अरविंद कुमार को तोरपा, मनीष कुमार को जरियागढ़ और रौशन कुमार को रनिया का थानेदार बनाया गया है. इसके अलावा पुअनि निशांत केरकेट्टा को तोरपा से रनिया थाना, पुअनि जितेंद्र यादव को तोरपा से रनिया थाना, पुअनि सत्यजीत कुमार को जरियागढ़ से रनिया थाना, पुअनि पंकज कुमार को खूंटी से रनिया थाना, पुअनि संदीप कुमार को कर्रा से रनिया थाना, पुअनि मनोज कच्छप को रनिया से खूंटी थाना, पुअनि लालजीत उरांव को तपकरा से कर्रा थाना, पुअनि अजय मिंज को रनिया से जरियागढ़ थाना, पुअनि मनीष कुमार 2 को रनिया स्व कर्रा थाना, पुअनि महथी बोयपाई को रनिया स्व तोरपा थाना, पुअनि अकबर अहमद खान को रनिया से तोरपा थाना, पुअनि उत्तम कुमार को तोरपा से जरियागढ़ थाना भेजा गया है. वहीं, सअनि जगदीश चंद्र मुर्मू को जरियागढ़ से रनिया थाना, सअनि मिथलेश जमादार को मारंगहदा से रनिया थाना, सअनि गारदी बानरा ओ कंट्रोल रूम से रनिया थाना, सअनि गोपाल तिवारी को पुलिस लाइन से रनिया थाना, सअनि मजिस्टर साह को रनिया से पुलिस लाइन के लिए भेज दिया गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने आदेश तत्काल थाना जॉइन करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर गुलदार घुसने की खबर
बता दें कि जिले के तोरपा सुदामा दास, मुरहू पप्पू शर्मा और उमाशंकर तपकरा थाना प्रभारी का इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन हो जाने के कारण थाना खाली हो गया था, जिसके कारण एसपी ने इन थानों में थानेदार को नियुक्त किया है. इसके अलावा सहायक पुलिस निरीक्षक को भी इधर से उधर किया है. मुरहू थानेदार पप्पू शर्मा झारखंड जगुआर में अपना योगदान देंगे, सुदामा दास पलामू जिला, उमाशंकर पाकुड़ जिला, संगीता कुमारी जमशेदपुर जिला, जबकि खूंटी अंचल के इंस्पेक्टर राधेश्याम दास और गंदरु उरांव विशेष शाखा में अपना योगदान देंगे.