खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को 20 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. नक्सल प्रभावित जिले खूंटी में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बुजुर्ग मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई है.
इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण की तैयारी पूरी, प्याज पर हुए पत्राचार मीडिया में लीक होने पर सीईओ ने जताई नाराजगी
आज राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर कुल 260 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बार बुजुर्ग मतदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था की गई है और उन्हें टोकन काट कर दिया जा रहा है. जब उनका नंबर आ रहा है तभी वह अपने कुर्सी पर से उठकर वोट डालने के लिए बूथ के अंदर जा रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने बुजुर्ग मतदाताओं से बात भी की. सभी मतदाता काफी खुश नजर आए.