खूंटी: लांदुप में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर यूनियन बैंक के बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंस से तीन लाख रुपए लूट लिए. इस संबंध में सेको थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंस बिनोद नाग अपनी मोटरसाइकिल से पैसे लेकर बैंक के काम से जा रहे थे. इस बीच लांदुप के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने बाइक का पीछा कर रोका और हथियार का भय दिखाकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः 11 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, दी गयी अस्पताल से छुट्टी
बता दें कि कॉरेस्पॉन्डेंस बिनोद नाग आधार कार्ड और एटीएम के माध्यम से ग्रामीण खाताधारकों को पैसे का भुगतान करते हैं और ग्रामीणों के भुगतान के लिए रुपए लेकर जा रहे थे. लूटपाट की सूचना पर मारंगहदा और सेको पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. एसडीपीओ आशीष महली ने पुष्टि करते हुए बताया कि यूनियन बैंक के बीसी बिनोद नाग ने सेको थाना में लूट का मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस जल्द ही लूटकांड का खुलासा कर लेगी.