ETV Bharat / state

Road Accident in Khunti: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो छात्र की मौत

खूंटी में सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में दो छात्र की मौत हो गयी. खूंटी सिमडेगा पथ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों बिरसा कॉलेज के छात्र थे.

Road accident in Khunti two students died due to unknown vehicle collision
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:35 AM IST

खूंटीः शनिवार देर रात जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. खूंटी सिमडेगा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Ranchi: बाइक सवार ने साइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

खूंटी में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है. खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ के रिडुम चौक के पास शनिवार रात 8 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों युवक वाहन की चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान ओकड़ा अंबा टोली निवासी 20 वर्षीय आशीष भेंगरा और सुंदारी सोसो टोली के 20 वर्षीय विनय भेंगरा के रूप में की गयी है. दोनों के शवों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. बता दें कि ये दोनों तोरपा संत जोसेफ कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र थे और वर्तमान में बिरसा कॉलेज से स्नातक पार्ट वन में नामांकन कराया था.

सड़क हादसे की जानकारी पर तोरपा पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस घटना के संबंध में तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर महती बोपाई ने बताया कि घर वालों को सूचना दी गयी है. परिजनों से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस दोनों के शव को थाना ले गई. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

सड़क हादसे में छात्रों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे. आशीष के परिजनों ने बताया कि बारिश की वजह से उन्हें कॉलेज जाने से मना किया था, इसके बावजूद दोनों अपनी जिद पर कॉलेज चले गये. परिजनों के अनुसार दोनों छात्र बिरसा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन तोरपा स्थित संत जोसेफ कॉलेज में स्नातक के विदाई समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों चले गये. विदाई समारोह में शामिल होकर देर शाम दोनों छात्र घर के लिए निकले थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

खूंटीः शनिवार देर रात जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. खूंटी सिमडेगा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Ranchi: बाइक सवार ने साइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत

खूंटी में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है. खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ के रिडुम चौक के पास शनिवार रात 8 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों युवक वाहन की चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान ओकड़ा अंबा टोली निवासी 20 वर्षीय आशीष भेंगरा और सुंदारी सोसो टोली के 20 वर्षीय विनय भेंगरा के रूप में की गयी है. दोनों के शवों को रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. बता दें कि ये दोनों तोरपा संत जोसेफ कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र थे और वर्तमान में बिरसा कॉलेज से स्नातक पार्ट वन में नामांकन कराया था.

सड़क हादसे की जानकारी पर तोरपा पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस घटना के संबंध में तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर महती बोपाई ने बताया कि घर वालों को सूचना दी गयी है. परिजनों से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस दोनों के शव को थाना ले गई. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

सड़क हादसे में छात्रों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे. आशीष के परिजनों ने बताया कि बारिश की वजह से उन्हें कॉलेज जाने से मना किया था, इसके बावजूद दोनों अपनी जिद पर कॉलेज चले गये. परिजनों के अनुसार दोनों छात्र बिरसा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन तोरपा स्थित संत जोसेफ कॉलेज में स्नातक के विदाई समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों चले गये. विदाई समारोह में शामिल होकर देर शाम दोनों छात्र घर के लिए निकले थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.