खूंटी: जिले में खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर जिकिलता के समीप तेज रफ्तार कार (जेएच 01 डीजी 6555) ने मोटरसाइकिल (जेएच 01 एजी 9326) को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिरडीह तमाड निवासी संदीप गंझू (23 वर्ष) एवं झालदा पुरुलिया निवासी तारोपद सिंह गंझू (59 वर्ष) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: बगोदार में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
जानकारी के अनुसार अड़की के कल्याण अस्पताल दीपक फाऊंडेशन में कार्यरत डेंटल डॉक्टर शौभिक मुखर्जी एवं जनरल फिजिशियन डॉ शुभाशीष चटर्जी रांची से ड्यूटी के लिए अड़की जा रहे थे. इसी बीच जिकिलता के समीप तमाड़ की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बिरडीह तमाड़ निवासी संदीप गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तारोपद सिंह गंझू को बेहोशी की हालत में सोयको थाने की पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेजा गया. रिम्स जाने के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद खूंटी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से तमाड़ से तोरपा रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तभी जिकिलता में तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार सवार चिकित्सक घटनास्थल में घायलों को छोड़कर भागकर अड़की थाना पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी. दुर्घटना में मारुति डिजायर कार के परखच्चे उड़ गये. जबकि मोटरसाइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. पुलिस कार को जब्त कर जांच में जुट गई है.