खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव में 26 नवंबर को पुलिस की छापेमारी के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में छह महीने बाद कोर्ट के निर्देश पर तोरपा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई प्रीतम राज, एसआई महती चोपाई के खिलाफ हत्या और छेड़खानी का मामला तोरपा थाना में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: तोरपा के पूर्व थानेदार के खिलाफ हत्या और छेड़खानी का मामला दर्ज, छापेमारी एक वृद्ध की हुई थी मौत
मामला तोरपा के रोड़ो गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान वृद्ध निजामुद्दीन अंसारी के मौत से जुड़ा है. मामले में तोरपा थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर पर दर्ज प्राथमिकी की जांच अनुसंधान विंग करेगी. जिले में पहली बार किसी थानेदार पर हत्या, छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ है. मामले पर एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिला के अनुसंधान विंग में कार्यरत वरीय सब इंस्पेक्टर के द्वारा जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएगा उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान यूडी केस दर्ज किया गया था, तब जांच में हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया था. किसी प्रकार की गलत प्रवृति पाये जाने पर केस स्वयं प्राथमिकी में बदल जाता. लेकिन वादी पक्ष द्वारा कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने की अपील की गयी थी, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अनुसंधान विंग करेगी जांच: कोर्ट के निर्देश पर तोरपा थाना में दर्ज एफआईआर की जांच अनुसंधान विंग करेगी. तोरपा थाना की पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर सकती क्योंकि केस प्रभावित हो सकता है. इसलिए एसपी ने सीनियर ऑफिसर को जांच करने का निर्देश दिया है. बता दें कि घटना से पहले सत्यजीत कुमार तोरपा थाना के थाना प्रभारी थे और वर्तमान में तोरपा अनुमंडल के ही रनिया में थाना प्रभारी हैं, जबकि इस केस के अन्य सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, प्रीतम राज और महती बोईपाई तोरपा थाना में ही पदस्थापित हैं.
गौरतलब है कि 27 नवंबर 2022 को प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के आरोपी इजहार अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर पुलिस ने देर रात में छापेमारी की थी. इस दौरान इजहार के पिता निजामुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक की पोती आफरीन अंजुम ने खूंटी कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराने की अपील की थी, जिसके तहत तोरपा थाना में तत्कालीन थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, प्रीतम राज और महती बोईपाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.