खूंटीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून यानी मंगलवार को बिरसा कॉलेज स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन (Yoga Day in Khunti) किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर सभी उपस्थित शिक्षकों को योग दिवस के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरी दुनिया में भव्य रूप से मनाया जा रहा है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मानवता के लिए योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम रखी है. मुख्य कार्यक्रम कर्नाटक के मैसूर में होगा, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रांची के आयुष निदेशालय में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर देश भर के 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर सामूहिक योग क्रिया का प्रदर्शन (event on International Yoga Day) किया जाएगा. जिसमें खूंटी जिला को भी सम्मिलित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को खूंटी जिला में लगभग 5500 व्यक्तियों द्वारा योग में भाग लिया जाएगा. इस आयोजन के सफल संचालन के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाएं निर्धारित की गई हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग मैसूर से सुबह 6 बजे से 7 बजे तक की जाएगी. योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑन लाइन प्रमाण पत्र भी भुवन एप्प के माध्यम से निर्गत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन, रांची से योग प्रशिक्षक भाग लेंगे. इसके अलावा जिला के सभी प्रतिभागियों के लिए योग मैट एवं टी-शर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
जिला उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि खूंटी में योग दिवस का आयोजन एक स्वर्णिम अवसर है. जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ-साथ सम्मान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. खूंटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर ऑनलाइन योग सत्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के जुड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि आजादी की लड़ाई में बिरसा आंदोलन की बड़ी भूमिका थी और भगवान के गांव उलिहातू में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उलिहातू में पतंजलि के द्वारा योग शिविर लगाया जाएगा. अब सवाल ये है कि ऐसे में देश के आजादी की लड़ाई में बिरसा आंदोलन की बड़ी भूमिका थी, आजादी के अमृत महोत्सव में किस तरह क्रांतिवीरों को स्मरण किया जाएगा. ऐतिहासिक दृष्टिकोण से उलिहातू और डोम्बारी का महत्व है तो योग दिवस खूंटी में क्यों उलिहातू में क्यों नही?