खूंटी: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर खूंटी के कचहरी मैदान में रविवार को परेड का फाइनल रिहर्सल कराया गया. परेड का नेतृत्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया. रविवार को जिले के उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास और निरीक्षण किया. इधर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. एसपी ने बताया कि पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
परेड का फाइनल रिहर्सल
फाइनल परेड रिहर्सल के साथ ही राष्ट्रगान और झंडे को सलामी देने का भी अभ्यास कराया गया. परेड में शामिल टुकड़ियों को सीधी पंक्ति में बराबर दूरी बनाकर परेड का फाइनल रिहर्सल कराया जा रहा है. जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड की टुकड़ियों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. लोयोला स्कूल के विद्यार्थी बैंड और ड्रम सेट के साथ परेड में शामिल रहे. गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जिले के सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं हैं. विभिन्न विभागों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़े- सरकारी अनुमति के बिना RU में नहीं होंगे ऑफलाइन क्लासेस, एडमिशन को लेकर हो रही है देरी
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पुलिस बल निगरानी रख रही है. एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्सर नक्सली काला झंडा लगा कर विरोध करते हैं लेकिन इस बार पुलिस की पैनी नजर रहेगी. नक्सल प्रभावित गांव से लेकर सड़क तक फोर्स तैनात की जाएगी.
परेड के पूर्वाभ्यास में ये रहे शामिल
परेड के पूर्वाभ्यास में सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला बल, झारखंड पुलिस की टुकड़ी, झारखंड पुलिस महिलाकर्मी, एसआईआरबी की महिला पुलिसकर्मियों की टुकड़ी, एनसीसी बॉयज-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, एनसीसी गर्ल्स-सीनियर डिवीजन, बिरसा कॉलेज, लोयला हाई स्कूल, एसडीए मिशन हाई स्कूल, विश्व जागृति मिशन आदिवासी स्कूल, उर्सुलाइन स्कूल और डीएवी स्कूल की छात्र-छात्राएं शामिल रहे. इस दौरान सार्जेन्ट मेजर और सार्जेंट ने पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया.