खूंटीः जिला पुलिस ने डोडा के व्यापारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में हेंदेबा निवासी डिडु मुंडा और हजारीबाग चौपारण निवासी वासुदेव पासवान शामिल है. पुलिसिया पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने पिछले वर्ष नवंबर महीने में हेंदेबा गांव में डोडा लदे बरामद ट्रक जब्त होने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथियों में हो सकता है फेरबदल, शिक्षा विभाग ने जैक को दिया निर्देश
एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अफीम व्यापारी कारोबार करने आया हुआ है. सूचना पर डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने डिडु मुंडा के ससुराल में छापेमारी कर डिडु मुंडा और वासुदेव पासवान को गिरफ्तार किया.
एसपी ने बताया कि 3 नवंबर 2020 को हेंदेबा गांव से अवैध डोडा लदे ट्रक को जब्त किया गया था. इस संबंध में मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने डिडु मुंडा की काफी दिनों से तलाश थी. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि प्रीतम राज, भजन लाल महतो, राकेश कुमार मंडल भी शामिल थे.