खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र के तुबिल जंगल में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन से मिले सरना समिति के प्रतिनिधि, सरना धर्म कोड लागू करने की रखी मांग
विगत एक सप्ताह के बीच नक्सलियों ने अलग-अलग इलाके में पोस्टरबाजी और बम ब्लास्ट कर दो सरकारी भवनों को उड़ा दिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने एसएसबी 36 के जवान और अड़की थाना सैट की टीम को मिलाकर एक टीम का गठन किया था और अड़की के नक्सल प्रभावित तुबिल इलाके में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के क्रम में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली इलाके से भाग खड़े हुए. पुलिस की टीम लगातार अड़की के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही है.