ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान

खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान को मार गिराया है. इंडीपीढ़ी जंगल में हुई मुठभेड़ में के दौरान वो मारा गया.

encounter in khunti
encounter in khunti
author img

By

Published : May 4, 2022, 8:28 AM IST

Updated : May 4, 2022, 6:19 PM IST

खूंटीः पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(PLFI) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने संगठन के रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान को आज अहले सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास छऊ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में लाका पहान अपने साथियों के साथ शामिल होने आया था. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली एक छापेमारी टीम का गठन कर पुलिस लाका पहान को पकड़ने के लिए निकली. नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान लाका मारा गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

मुरहू के कोटा इंडीपीढ़ी जंगल में अहले सुबह पीएलएफआई के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार दल बल के साथ इंडीपीढ़ी निकले थे लेकिन पुलिस को देखते ही पीएलएफआई ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई के दौरान पीएलएफआई का रीजनल कमेटी सचिव मारा गया. जबकि सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर भागने के कामयाब रहे. एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान में सैट की टीम भी शामिल थी.

देखें पूरी खबर


पुलिस कप्तान अमन कुमार के अनुसार लाका पहान के ऊपर 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 2008 में लाका पहान संगठन में जुड़ा और लगातार कई हत्याकांडों, लूट, अपहरण, पुलिस पर हमला जैसे संगीन कांडो में शामिल था, इसका इलाके में आतंक था. पुलिस ने इसे पहले भी गिरफ्तार किया था, 2020 में बेल पर बाहर आने के बाद संगठन के द्वारा काम को बढ़ाने की जिम्मेवारी उसे दी गई थी. संगठन में ओहदा बढ़ने के बाद वह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस लाका पहान के मारे जाने को बड़ी सफलता मान रही है.

जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटीः पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(PLFI) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने संगठन के रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान को आज अहले सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास छऊ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में लाका पहान अपने साथियों के साथ शामिल होने आया था. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली एक छापेमारी टीम का गठन कर पुलिस लाका पहान को पकड़ने के लिए निकली. नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान लाका मारा गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

मुरहू के कोटा इंडीपीढ़ी जंगल में अहले सुबह पीएलएफआई के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार दल बल के साथ इंडीपीढ़ी निकले थे लेकिन पुलिस को देखते ही पीएलएफआई ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई के दौरान पीएलएफआई का रीजनल कमेटी सचिव मारा गया. जबकि सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर भागने के कामयाब रहे. एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान में सैट की टीम भी शामिल थी.

देखें पूरी खबर


पुलिस कप्तान अमन कुमार के अनुसार लाका पहान के ऊपर 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 2008 में लाका पहान संगठन में जुड़ा और लगातार कई हत्याकांडों, लूट, अपहरण, पुलिस पर हमला जैसे संगीन कांडो में शामिल था, इसका इलाके में आतंक था. पुलिस ने इसे पहले भी गिरफ्तार किया था, 2020 में बेल पर बाहर आने के बाद संगठन के द्वारा काम को बढ़ाने की जिम्मेवारी उसे दी गई थी. संगठन में ओहदा बढ़ने के बाद वह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस लाका पहान के मारे जाने को बड़ी सफलता मान रही है.

जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी
Last Updated : May 4, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.