खूंटीः गुरुवार से सावन माह शुरू हो गया है. सावन के पावन माह को लेकर खूंटी जिला प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए विशेष तैयारियां की हैं, ताकि आमरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. गुरुवार को खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने आमरेश्वर धाम पहुंचे और पूजा पाठ कर श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया.
यह भी पढ़ेंः श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं
डीसी शशि रंजन और एसपी अमन कुमार ने पूजा अर्चना की गई और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इसके साथ ही उपायुक्त ने फीता काटकर प्रदर्शनी शिविर का उद्घाटन किया. सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मंदिर परिसर में प्रदर्शनी शिविर लगाया गया है. इस शिविर के माध्यम से आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ जागरूक किया जायेगा.
आमरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी झेलनी नहीं पड़े. सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता इंतजाम किये गये है. 40 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन बनाये गये हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर सके. उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में एक प्रदर्शनी शिविर भी लगाया गया है.