खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस की गोली से एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना कोयनसोर गांव के पास का है. जहां नक्सलियों का पीछा कर रहे जवानों ने गोलियां बरसाई. फिलहाल मृतक की छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुरहू के जिलिंगबुरु जंगल इलाके में अभियान चला रही थी. इसी दौरान पीएलएफआई नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसाने लगे. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने गोलियां चलाई और उसी दिशा के तरफ जवान निकल पड़े. जहां से नक्सली गोलीबारी कर रहे थे और इसी दौरान सीआरपीएफ के जावन जैसे ही कोयनसोर गांव पहुंचे तो देखा कि कुछ नक्सली बाइक पर थे. यहां दोबारा दोनों ओर से गोलीबारी हुई और नक्सली भागने लगे लेकिन एक को गोली ग्रामीण को लग गई और वहीं ढेर हो गया.
ये भी देखें- रांची: कोरोना के शक से फैली अफवाह, चिकित्सकों की टीम पहुंची गांव
फिलहाल मृतक की पहचान को लेकर जिला पुलिस जांच कर रही है. मुठभेड़ को लेकर पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है.