खूंटी: खूंटी के पुलिस लाइन में पदस्थापित 35 साल के पुलिस जवान कोरोना से अपनी जिंदगी के जंग हार गया. 29 जुलाई को बुखार, सर्दी खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पुलिस जवान को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि एसपी ने की है. पुलिसकर्मी पुलिस लाइन का रहने वाला था. वहीं, जिले में कोरोना से मौत की संख्या दो हो गई है.
इधर, शनिवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. 28 मरीजों में 27 पुलिसकर्मी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई है. एक मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गया है. जिले में अब तक 37 पुलिसकर्मी और उनके परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव है.
खूंटी थाने में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद खूंटी थाना के कार्यालय को दूसरे स्थान में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल गेट में ताला लगा दिया गया है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. शनिवार को जिले में पीसीआर टेस्ट के 204 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें अड़की में 100, तोरपा में 33 और कर्रा प्रखंड से 71 सैंपल लिए गए हैं. वहीं, ट्रूनेट मशीन से 165 सैंपल की जांच की गई है.
ये भी देखें- पलामू: BJP विधायक के खिलाफ बीडीओ ने धमकी और गाली गलौज का लगाया आरोप, डीसी और थाना को दिया आवेदन
सड़क पर पसरा सन्नाटा
कोरोना से बचाव के लिए खूंटी में आहूत सेल्फ लॉकडाउन शुरू हो गया है. लॉकडाउन 14 अगस्त तक के लिए है. सभी प्रकार की दुकानें पूरी तरह बंद कर दिया गया है. किराना, सब्जी, दावा की दुकानें पहले की तरह बंद हो गई. सड़कों पर भीड़ भाड़ नहीं है. वाहनों का परिचालन कम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही नहीं होने से कम लोग पहुंच रहे है.