ETV Bharat / state

माओवादियों ने नक्सली बोयदा और विमल को बताया भगोड़ा, पोस्टर चस्पा कर किया अगाह - खूंटी में नक्सल की खबरें

भाकपा माओवादी ने खूंटी के मुरहू, सोयको और मारंगहदा थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी कर कुख्यात नक्सली बोयदा पाहन और विमल पूर्ती को भगोड़ा करार दिया है.

Naxalites spread panic by posters in khunti, naxal news of khunti, news of khunti police, नक्सलियों ने खूंटी में पोस्टरों से दहशत फैलाई, खूंटी में नक्सल की खबरें, खूंटी पुलिस की खबरें
नक्सली पोस्टर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:38 PM IST

खूंटी: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने मुरहू, सोयको और मारंगहदा थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर कुख्यात नक्सली बोयदा पाहन और विमल पूर्ती को भगोड़ा करार दिया है.

नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

लांदुप, सेरेंगडीह और संसागबेड़ा इलाके में पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने बोयदा और विमल को संगठन से भागा हुआ नक्सली बताया है. ग्रामीणों से नक्सलियों ने अपील की है कि उन्हें रहने की जगह न दें.

ये भी पढ़ें- 12 लीटर की टंकी में 19 लीटर समा गया पेट्रोल, पंप में कट रही ग्राहकों की जेब

क्या कहा एसपी ने

भाकपा माओवादी का दक्षिणी जोनल कमेटी के नाम से क्षेत्र में पोस्टरबाजी की गई थी. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस ने सभी बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है. मामले पर एसपी अशुतोष शेखर ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाई जा रही है और पोस्टरबाजी करने वालों की तलाशी शुरू कर दी गई है. एसपी ने जल्द ही पोस्टरबाजी करने वालों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर संगठन से दो नक्सली को भगोड़ा घोषित किया है.

खूंटी: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने मुरहू, सोयको और मारंगहदा थाना क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर कुख्यात नक्सली बोयदा पाहन और विमल पूर्ती को भगोड़ा करार दिया है.

नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

लांदुप, सेरेंगडीह और संसागबेड़ा इलाके में पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने बोयदा और विमल को संगठन से भागा हुआ नक्सली बताया है. ग्रामीणों से नक्सलियों ने अपील की है कि उन्हें रहने की जगह न दें.

ये भी पढ़ें- 12 लीटर की टंकी में 19 लीटर समा गया पेट्रोल, पंप में कट रही ग्राहकों की जेब

क्या कहा एसपी ने

भाकपा माओवादी का दक्षिणी जोनल कमेटी के नाम से क्षेत्र में पोस्टरबाजी की गई थी. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस ने सभी बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है. मामले पर एसपी अशुतोष शेखर ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाई जा रही है और पोस्टरबाजी करने वालों की तलाशी शुरू कर दी गई है. एसपी ने जल्द ही पोस्टरबाजी करने वालों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर संगठन से दो नक्सली को भगोड़ा घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.