खूंटी: कोरोना संकट से कहीं ज्यादा इसे लेकर फैल रही अफवाहें घातक साबित हो रही हैं. जिले में 11 घंटे के दौरान हैवानियत की दो घटनाएं ऐसी घटी, जिसमें मानवता शर्मसार हुई है.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
खूंटी के लुपुंगडीह गांव में किसी ने ऐसी अफवाह फैला दी है कि कुछ बाहरी लोग गांव में आकर कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए कुएं में थूक रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार इस अफवाह के कारण ग्रामीण जगह-जगह पहरेदारी कर रहे हैं. किसी अजनबी को गांव में घूसने नहीं दे रहे हैं. बुधवार को एक युवक जब गांव में घूसने लगा तो ग्रामीणों ने उसे रोक दिया. युवक ने जब विरोध किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-पलामू सदर एसडीएम और टाउन थाना प्रभारी से मांगा शोकॉज, बिना जांच के थाना में लगा था सेनेटाइजर मशीन
24 लोगों पर मामला दर्ज
वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस मामले में 24 लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा. इधर, ऐसी ही एक अफवाह में अड़की में मंगलवार रात पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने एक वृद्ध की पिटाई कर दी. जिले में घटी दो बड़ी घटनाओं के बाद एसपी ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. पहले तो मामले पर चुप्पी साधे रहे, लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों को बुलाकर बताया कि भीड़तंत्र के खिलाफ कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे.