खूंटी: खूंटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. तीनों की मौत हो गई. शनिवार शाम पुलिस ने कुएं से तीनों का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला किरण टूटी, 6 वर्षीय गगनदीप मुंडा और एक साल के सत्यनाथ मुंडा की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: महंगी पड़ी मुलाकात: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था चार बच्चों का पिता...और चली गई जान
बाजार जाने का कहकर निकली थी...घर पहुंची मौत की खबर
मिली जानकारी के मुताबिक महिला किरण देवी शुक्रवार दोपहर डड़गामा स्थित बाजार जाने के लिए अपने घर से निकली थी. देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी. जब महिला का पति सोमनाथ मुंडा मजदूरी करके वापस लौटा तो देखा कि पत्नी और बच्चे घर में नहीं हैं.
सोमनाथ पूरी रात पत्नी और बच्चों को ढूंढता रहा लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला. पड़ोसियों ने बताया कि महिला बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. सोमनाथ ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उसकी पत्नी और बच्चे घर से लापता हैं.
कूदाडीह गांव के लोगों की सूचना पर सोमनाथ और पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीनों के शव कुएं में तैर रहे थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. महिला और दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. थानेदार जयदीप टोप्पो का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि महिला ने बच्चों के साथ खुदकुशी क्यों की.