खूंटीः जिले में 3 जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती प्रशासनिक स्तर पर मनाई जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया अपनाया गया है. एक आमंत्रण पत्र में सिर्फ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम अंकित है, जबकि स्थानीय विधायक का नाम आमंत्रण पत्र के अंतिम पायदान पर भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः 40 फीसदी बिजली कटौती से लोग परेशान, करोड़ों रुपए बकाया के चलते डीवीसी की कार्रवाई
विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो आमंत्रण कार्ड मिला है उसमें मेरा नाम अंकित है. उन्होंने कहा कि डीसी ने व्हाट्सएप के जरिए कार्ड भेजा है उसमें मेरा नाम है. विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में मरांग गोमके के गांव में सरकारी स्तर पर कार्यक्रम नहीं होते थे. दो तरह के निमंत्रण पत्र छपने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जिला प्रशासन से लेना चाहिए.