खूंटीः जिले में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है. सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना हुटार के पास घटी है.
ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी में जंगली हाथियों का उत्पात, झुंड ने तमाड़ में कई घरों को तोड़ा
दरअसल एनएच 75 ई पर यह हादसा हुआ है. रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित हुटार के नजदीक खूंटी के रनिया से रांची के लिए चलने वाली यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. बस पेड़ से सीधे टकरा गई. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. रनिया से निकल कर रांची जाने के क्रम में हुटार के पास चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया. जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए है. जबकि चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रांची के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार खूंटी के रनिया से बस रांची के लिए निकली थी, लेकिन हुटार पहुंचते ही तेज गति होने के कारण एक कार को बचाने के लिए गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. जिसके बाद रफ्तार काफी होने की वजह से चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका. जिससे बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने की जोरदार आवाज से स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए और घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. बस खूंटी से सरिता होते हुए खूंटी, डोड़मा, तोरपा, मरचा, पोकला, कामडारा, बाकूटोली, गरई, बकसपुर, हंजड़ा, पकरा और पिम्पी तक जाती है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.