ETV Bharat / state

Khunti Crime News: पुलिस ने डोडा तस्कर को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - Khunti Crime News

खूंटी पुलिस ने डोडा तस्करी मामले में एक को गिरफ्तार किया है. मारंगहादा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Khunti Crime News
खूंटी डोडा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:16 AM IST

Updated : May 25, 2023, 10:25 AM IST

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 65 बोरे के साथ डोडा की तस्करी करते पकड़ा गया. बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये बताया जा रहा है. खूंटी पुलिस को डोडा की तस्करी मामले में लगातार दूसरे दिन बुधवार (24 मई) को सफलता मिली. मारंगहादा थाना क्षेत्र के गटिगढ़ा के जंगली रास्ते से खूंटी पुलिस ने 1213 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद की.

ये भी पढ़ें:Crime News Khunti: खूंटी में डोडा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1027 किलो अवैध डोडा के साथ दो गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की पहचान रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत कतलाहेस्सा निवासी 26 वर्षीय रुष मुंडा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके साथ एक पिकअप वाहन (जेएच 01 सीए 8252) एवं 1213.4 किलोग्राम अवैध डोडा भी बरामद किया है. मामले पर मारंगहादा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार (24 मई) को एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि डोडा पिकअप वाहन पर लोड करके बाहर ले जाने के फिराक में तस्कर है.

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी अमन कुमार ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. गठित छापामारी दल के द्वारा संकीर्ण रास्ते के पास से एक व्यक्ति को पिकअप में प्लास्टिक के बोरों में अवैध डोडा लोड करके जाते देखा गया. जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. डीएसपी ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 65 प्लास्टिक के बोरे में 1213.4 किलोग्राम अवैध डोडा एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद की गई. छापामारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी पुअनि अजय कुमार भगत, सअनि कृष्णकांत मेहता समेत मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 65 बोरे के साथ डोडा की तस्करी करते पकड़ा गया. बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये बताया जा रहा है. खूंटी पुलिस को डोडा की तस्करी मामले में लगातार दूसरे दिन बुधवार (24 मई) को सफलता मिली. मारंगहादा थाना क्षेत्र के गटिगढ़ा के जंगली रास्ते से खूंटी पुलिस ने 1213 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद की.

ये भी पढ़ें:Crime News Khunti: खूंटी में डोडा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1027 किलो अवैध डोडा के साथ दो गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की पहचान रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत कतलाहेस्सा निवासी 26 वर्षीय रुष मुंडा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके साथ एक पिकअप वाहन (जेएच 01 सीए 8252) एवं 1213.4 किलोग्राम अवैध डोडा भी बरामद किया है. मामले पर मारंगहादा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार (24 मई) को एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि डोडा पिकअप वाहन पर लोड करके बाहर ले जाने के फिराक में तस्कर है.

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी अमन कुमार ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. गठित छापामारी दल के द्वारा संकीर्ण रास्ते के पास से एक व्यक्ति को पिकअप में प्लास्टिक के बोरों में अवैध डोडा लोड करके जाते देखा गया. जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. डीएसपी ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 65 प्लास्टिक के बोरे में 1213.4 किलोग्राम अवैध डोडा एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद की गई. छापामारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी पुअनि अजय कुमार भगत, सअनि कृष्णकांत मेहता समेत मारंगहादा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Last Updated : May 25, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.