खूंटी: PLFI नक्सली संगठन के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. खूंटी पुलिस की ये इस साल दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. एक जनवरी को पांच नक्सली हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए, जबकि आठ जनवरी को तीन PLFI नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी नक्सली जरियागढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दबोचा है.
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े गांव के पास PLFI नक्सली संगठन के कुछ सदस्य घूम रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसपी के निर्देश पर तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम ने रेगड़े टोंगरी की घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन नक्सली पुलिस को देखते ही भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, नक्सली पर्चा और चंदा रसीद के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़े गए नक्सलियों में मनोज बारला, चंद्रकिशोर गोप और भेंगरा बारला शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: PLFI के एरिया कमांडर सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे PLFI संगठन के लिए लेवी वसूलने और पार्टी को विस्तार करने का काम करते है. इसके अलावा पिछले दिनों PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के गांव लापा बड़का टोली में चबूतरा निर्माण कार्य में लगे ग्रामीण तिलकु साहु के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के बारे में कई जानकारियां हासिल की हैं और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.
खूंटी पुलिस ने 31 दिसंबर की रात को ही पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था जिसमे एरिया कमांडर मो. उमर इम्तियाज खान, राहुल सिंह, कृष्णा पान इम्तियाज खान और एक नाबालिग शामिल थे जबकि आठ जनवरी को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमे 21 वर्षीय मनोज बारला, 24 वर्षीय चंद्र किशोर गोप और 20 वर्षीय भेंगरा बारला शामिल हैं. छापामारी टीम में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.