खूंटी: गर्मी की तपिश से लोग परेशान थे. हर कोई बारिश की आस लगाए हुआ बैठा था. बारिश तो हुई. लोगों के लिए ये राहत और आफत दोनों साथ लेकर आई है. एक तरफ जहां तपती गर्मी से लोगों को ठंठक का एहसास हुआ वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा से लोगों का बहुत बड़ा नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें: Lightning in Palamu: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पेड़ के नीचे चुन रही थी महुआ
शाम होते ही तेज हवाएं और बादल गरजने से लोग सहम गए. जिले में हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए तेज हवा आफत बनकर आई. जिले के मुरहू प्रखण्ड क्षेत्र के गांवों में कई गरीबों का आशियाना आंधी में उजड़ गया. कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए और घर धराशाई हो गए.
पोकला गांव के आसपास के इलाकों में बिजली के खंभे गिर गए. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम हुई तेज हवाओं के कारण मड़की पहान, रोहित तिडू, वीरेंद्र सुरीन एवं अन्य ग्रामीणों के घर के छप्पर उजड़ गए. साथ ही आसपास के इलाकों में बिजली के पोल और कई बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गए. जहां जहां पेड़ गिरी वहां भी लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा. जिले के कर्रा प्रखंड क्षेत्र के लोधमा चौक में लगी हाई स्ट्रीट लाइट भी जमीन पर गिर गई. तेज हवा और बारिश के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इसमें कई हाई स्ट्रीट लाइट बर्बाद हो गए. बताया जा रहा है कि लोधमा चौक में नई लाइट लगी थी.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से झारखंड के लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन इसके साथ राज्य भर में वज्रपात से कई लोगों की मौत की खबरे भी सामने आई.