खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश पर धमकी देने का आरोप लगाया है. मनोज कुमार ने इस संबंध में डीसी को आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी की शिकायत की है. डीसी को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि कार्यपालक ने उन्हें फोन कर देख लेने की धमकी दी है.
यह भी पढ़ें: खूंटी में सांसद प्रतिनिधि ने मोदी आहार का किया वितरण, राज्य सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
दरअसल, कुछ दिन पहले मनोज कुमार ने डीसी से प्रधानमंत्री आवास योजना की अग्रिम किश्त की राशि लाभुकों को समय पर नहीं मिलने की शिकायत की थी. साथ ही उन्होंने डीसी को बताया था कि नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी पेयजल जलापूर्ति योजना बनने में विलंब हो रहा है. साथ ही इस योजना का काम कर रहे संबंधित कंपनी के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के मुहल्ला का रोड तोड़ने के बाद उसे मरम्मत नहीं करवाने की शिकायत भी उन्होंने डीसी लोकेश मिश्रा से की थी. इसी के बाद माना जा रहा है कि मनोज कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच विवाद बढ़ गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने आरोप से किया इनकार: सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने डीसी को लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को डीसी के संज्ञान में देने पर खुन्नस खाकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने दो अगस्त को कॉल किया था. उन्होंने बताया कि कॉल कर धमकी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 'मेरे खिलाफ शिकायत किये हो तुमको देख लेंगे.' हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने धमकी देने के आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार को सिर्फ इतना कहा गया था कि जो भी मामला है, जल्द ही देखकर उसका निपटारा कर दिया जाएगा.
मनोज कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा का प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र में जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है. संवैधानिक पद पर आसीन पदाधिकारी के द्वारा इस प्रकार धमकी देना अशोभनीय है.