खूंटी: जिले में मास्क नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं है. बगैर मास्क के शहर में पैदल घूमना और बाइक पर बिना मास्क लगाए सवारी करना लोगों को महंगा पड़ सकता है. अर्थ दंड के अलावा शहर की सड़कों पर ही उठक बैठक करना पड़ेगा. उठक बैठक कर चेतवानी देने का अभियान प्रशासन ने शुरू कर दिया है.
कोरोना को लेकर प्रशासन फिर अलर्ट
खूंटी के भगत सिंह चौक पर जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. बिना मास्क के घूम रहे राहगीर समेत वाहन चालक और अन्य लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. बगैर मास्क लगाए पुलिस प्रशासन को देखकर भागने वालों की धर-पकड़ कर उठक-बैठक करायी जा रही है, साथ ही राहगीरों को दोबारा गलती नहीं करने की शर्त पर मास्क भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना : दिल्ली, गुजरात में बदतर हालात, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
फिलहाल मास्क को ही वैक्सीन मानें
मास्क चेकिंग अभियान में सोमवार की शाम युवकों को पुलिस प्रशासन ने मेन रोड पर ही उठक बैठक कराना शुरू कर दिया. सड़क पर उठक-बैठक कराने से बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले दूर से ही भागने लगे. एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि जब तक कोरोना के वैक्सीन नहीं आ जाते हैं तब तक मास्क ही वैक्सीन है और इसको निरंतर उपयोग करते रहना है. लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास जारी है. उन्होंने यह भी कहा यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक लोग मास्क को ही वैक्सीन मान ले और उपयोग करते रहे.