खूंटी: बाबा आमरेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी के रविवार को कई कांवड़ियां खूंटी पहुंचे. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार को राज्य भर से बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा पहुंचे.
खूंटी, तोरपा, मुरह, रांची और जमशेदपुर से अपने-अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाबा के भक्त पहुंचे और बाबाधाम परिसर में लगी दुकानों से पूजन सामग्री लेकर बाबा का जलाभिषेक किया. रविवार देर रात बाबा अमरेश्वर धाम में श्रृंगार पूजा होगी. श्रृंगार पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. सोमवार को जलाभिषेक के लिए देर रात से बाबा अमरेश्वर धाम में कांवड़ियां की बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. पहली सोमवारी होने के कारण कावंड़ियों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया गया है.
बाबा आमरेश्वर धाम प्रबंधन समिति ने सावन को लेकर विशेष तैयारियां की है. मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई मित्रों को लगाया गया है. इस वर्ष लगातार दो माह तक चलने वाले श्रावण मास के कारण बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए हैं. पुलिस और प्रशासन की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है. महिला और पुरुष भक्तों को जलार्पण में परेशानी न हो इसे लेकर अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गए हैं. विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ को मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गयी है.
सुरक्षा व्यवस्था में खूंटी, तोरपा, मुरहू, जरियगड़ की पुलिस टीम रोस्टरवार ड्यूटी कर रही है. कल पहली सोमवारी होने के कारण रविवार से हो सभी पदाधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे. खूंटी सीओ मधुश्री मिश्रा, मुरहू सीओ मोनिया लता, बीडीओ यूनिका शर्मा और प्रभारी पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, तोरपा बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सचिदानंद वर्मा व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.