खूंटी: कोरोना की दूसरे लहर के लगातार घटते मामलों के बाद अब तीसरी लहर को लेकर सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं. तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. इसी क्रम में सरकारी विद्यालय की दीवारों में कोरोना जागरुकता को लेकर दीवारों पर पेंटिंग और स्लोगन लिखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- थर्ड वेव के लिए प्रशासन की तैयारी, जल्द खुलेगा 20 बेड वाला पीडियाट्रिक आईसीयू
खूंटी जिला प्रशासन की ओर से वॉल पेंटिंग्स और स्लोगन से स्कूली बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर कोरोना की तीसरी लहर को मात देने की तैयारी भी की जा रही है. वॉल पेंटिंग्स में लिखा गया है कि 'मिड-डे मील में और खेल के मैदान में, छह फीट दूरी का पालन करें', 'बस में यात्रा करते समय सामाजिक दूरी का पालन समेत हाथ धुलाई, मास्क पहनना और स्वच्छता का पालन करें.' 'कक्षा में और शौचालय जाते वक्त भी कैसे एहतियात बरतें', इन सभी चीजों की जानकारियां चित्र के माध्यम से समझाया गया है.
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अनलॉक वन के बाद अगर विद्यालयों के खोलने का निर्णय सरकार लेती है तो स्कूलों में बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण से बचने के मानकों का हर उपाय किया जाए. इस पर जिला प्रशासन गंभीर है और अभी से ही सरकारी विद्यालयों की दीवारों में पेंटिंग के माध्यम से कोरोना जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है.