खूंटीः जिले में एक पिता ने अपनी पत्नी को मारकर पांच बच्चों को बेसहारा छोड़कर जेल चला गया. रोते बिलखते बच्चों का क्या होगा ये बेरहम पिता ने नहीं सोचा. दो साल से लेकर पांच साल के उम्र के बच्चे का क्या होगा ये समाज ने भी नहीं सोचा. लेकिन ग्रामसभा और महिला मंडल की बैठक कर निर्णय लिया गया कि इन बच्चों को अनाथालय भेजा जाएगा.
ये पूरा मामला तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी डांडटोली गांव का है. जहां रविवार रात आपसी विवाद में नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी बिरसी आइंद की कुदाल से मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजय आइंद को दूसरे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना के बाद उस घर में सिर्फ पांच छोटे बच्चे ही रह गये थे.
अनाथ बच्चों की परवरिश को लेकर ग्रामसभा और महिला मंडल ने संयुक्त बैठक की. ग्रामसभा और महिला मंडल ने फिलहाल कुछ दिनों तक बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाने पर राजी जरूर हुए. लेकिन उनके भविष्य को लेकर ग्रामीणों ने बच्चों को सीडब्ल्यूसी की मध्यस्थता से अनाथालय में भेजने पर ही सहमत हुए ताकि सभी बच्चों का भविष्य संवर सके.
गांव में बच्चों के बड़े पापा रहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय है. जिसके कारण रिश्तेदार अनाथ हुए बच्चों के लालन पालन की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते. ग्रामीण और स्थानीय पत्रकारों की मदद से अब बच्चों को सीडब्ल्यूसी की मध्यस्थता द्वारा अनाथाश्रम भेजने पर सहमति जतायी गयी है. इसके अलावा ग्रामीणों ने शराबबंदी का निर्णय लेते हुए शराब बेचने वालों पर जुर्माना लगाने को लेकर भी आपसी सहमति बनाई गयी.
गांव वालों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही नशे का सेवन करते थे, इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. 23 अप्रैल रविवार की शाम दोनों बाजार से लौटे और रात को दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद अजय आइंद ने कुदाल से पत्नी बिरसी आइंद पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में लेते हुए हत्या में इस्तेमाल कुदाल पुलिस ने जब्त कर लिया.
पिता द्वारा मां की हत्या और पिता के जेल चले जाने के बाद इनके पांचों बच्चे घर में अकेले और बेसहारा हो गए. अजय आइंद के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. इनमें सबसे छोटी बेटी उर्मिला आइंद दो वर्ष की है. इसके अलावा एग्नेस आइंद (तीन साल), पवन आइंद (चार साल), कटरीना आइंद (पांच साल) और बड़ा बेटा मंगल आईद (छह वर्ष) का है.